नई दिल्ली : “अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराना सभी वेबसाइट की न केवल जिम्मेदारी है बल्कि ऐसी ही वेबसाइट अपने उपभोक्ताओं को थामे रखने का माद्दा रखती हैं।” वेब के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को इस व्यवसाय की ऐसी ही और अन्य बारीकियों से रूबरू कराने और उनके मार्गदर्शन के लिए रविवार को सस्ताहोस्ट.कॉम की ओर से ‘वेबफेयर मीटअप 3.0’ सेमिनार का आयोजन किया गया।
Related Items
वेबफेअर में होगा सूचना उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं पर मंथन
वेबफेअर का 11वां आयोजन रविवार को पुणे में
ऑनलाइन व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर वेबफेअर में हुआ मंथन